‘मारीच की तरह आया और यूपी पुलिस ने…’, दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले पर गरजे CM योगी

Lucknow News: दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने आवास पर फायरिंग केस में शामिल आरोपियों के एनकाउंटर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की थी.
राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार (20 सितंबर) को बरेली में एक्ट्रेश दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में बयान दिया है. सीएम योगी ने बरेली में दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग का जिक्र कर कहा कि आपने देखा होगा, महिला संबंधी अपराध में संलिप्त एक अपराधी बाहर से आया था. उन्होंने कहा कि वो संभवत मारीच की तरह घुसा था लेकिन जब यहां की पुलिस की गोली ने उसके शरीर को छलनी किया तो वह चिल्ला रहा था.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आपने कल देखा होगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल एक अपराधी बाहर से आया था. वह संभवतः मारीच तरह घुसा था, लेकिन जब यहां की पुलिस की गोली ने उसके शरीर को छलनी किया तो वह चिल्ला रहा था कि साहब मैं गलती से उत्तर प्रदेश की सीमा में आ गया और मैं फिर कभी आगे से ऐसा दुस्साहस नहीं करूंगा. सीएम योगी ने कहा कि यह हर उस अपराधी को करना पड़ेगा जो महिला सुरक्षा में सेंध लगाएगा.

Related Articles

Back to top button