‘PM मोदी का जन्मदिन सेवा, समर्पण और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को दोहराने का अवसर’- कमल जैन सेठिया

PM नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. इससे पहले पर डॉ. कमल जैन सेठिया ने शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ऑपरेशन सिन्दूर, जीएसटी सरलीकरण और सेवा पखवाड़े को राष्ट्रनिर्माण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन काफी मायनों में खास होता है. इस मौके पर देश और विदेश के अलग-अलग लोग भी उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. इसी बीच स्वास्तिक इंटरकेम के मैनेजिंग डायरेक्टर और Bhartiya Jain Sanghthan (BJS) दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. कमल जैन सेठिया ने भी भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. यह विशेष दिन न केवल देश के एक महान नेता का जन्मदिन है, बल्कि सेवा, समर्पण और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को दोहराने का भी अवसर है.

कमल जैन सेठिया का कहना है कि हाल ही में “ऑपरेशन सिन्दूर” के माध्यम से देश ने आतंकवाद के खिलाफ एक सशक्त और निर्णायक संदेश दिया है. यह हमारे सुरक्षाबलों की वीरता और सरकार की स्पष्ट नीति का प्रमाण है कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. साथ ही जीएसटी के सरलीकरण से देश के व्यापारिक समुदाय को बड़ी राहत मिली है, जिससे उद्यमिता को प्रोत्साहन और आर्थिक विकास को गति मिली है.

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सेवा को राष्ट्रधर्म का स्वरूप मिला 
डॉ. कमल जैन सेठिया का कहना है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सेवा को राष्ट्रधर्म का स्वरूप मिला है. उनके आह्वान पर आयोजित सेवा पखवाड़ा न केवल जनसेवा की भावना को जागृत करता है, बल्कि यह हम सभी को प्रेरित करता है कि सेवा को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं. रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा का प्रसार ऐसे हर छोटे-बड़े प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और राष्ट्र को मजबूत बनाते हैं. कमल जैन सेठिया ने कहा कि इस शुभ अवसर पर हम सब संकल्प लें कि हम प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से समाज सेवा को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे और राष्ट्र के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे. यही उनके प्रति हमारी सच्ची शुभकामना और सम्मान होगा.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्त दान से जुड़े काम
डॉ. कमल जैन सेठिया ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्त दान से जुड़े काम होंगे. इस खास मौके पर विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ के उपलक्ष्य में दिनांक 17 सितंबर 2025 को अपने 61वें स्थापना दिवस के मौके और प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भारत सरकार के साथ मिलकर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है. इस सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अपने कर्मठ, युवा, उत्साही एवं देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत असंख्य युवाओं के सकारात्मक सक्रिय सहयोग से देश और विदेशों में सेवा और समर्पण के सबसे बड़े रक्तदान अभियान ‘मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव’ (MBDD) के नाम से 7500 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर नया कीर्तिमान रचा जाएगा.

Related Articles

Back to top button