
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी चुनावी वर्ष में सातवीं बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. अब तक ऐलान नहीं किया है कि नीतीश ही मुख्यमंत्री चेहरा हैं और वही सीएम बनेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को आज (सोमवार) करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. उनके बिहार दौरे को लेकर प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है. आरजेडी नेता और पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे को लेकर एनडीए में सहमति नहीं है. नीतीश के चेहरे को लेकर संशय है. बस ये कहा जाता है कि नीतीश के नेतृत्व में लड़ना है. जो महाराष्ट्र में शिंदे के साथ हुआ चुनाव बाद वही नीतीश के साथ होगा. एनडीए में घमासान है उस पर पीएम मोदी ऐलान करके विराम लगा दें.
वीआईपी ने पूछा- निषादों को आरक्षण कब तक देंगे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर वीआईपी ने निषाद आरक्षण को लेकर सवाल पूछा है. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा, “प्रधानमंत्री जी आप बिहार आएं स्वागत है लेकिन निषादों को आरक्षण कब देंगे इस सवाल का जवाब भी दे दें. आखिर बिहार के निषादों का क्या गुनाह है कि अन्य कई राज्यों में निषादों को आरक्षण मिलता है लेकिन बिहार के निषाद आज भी आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं.” उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि इस चुनाव में निषाद इस सौतेलेपन का जवाब एनडीए से जरूर चुकता करेंगे. इस बार एनडीए सरकार को हटाकर आपको इसका एहसास कराएंगे कि निषाद अब केवल वोट देने वाले ही नहीं सत्ता में भागीदारी निभाने वाले भी बनेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी वर्ष में 7वीं बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पूर्णिया में जनसभा को करेंगे संबोधित. मुस्लिम बहुल सीमांचल में विधानसभा की 24 सीटें हैं. आज वे पूर्णिया एयरपोर्ट का भी शुभारंभ करेंगे. ये राज्य का सबसे बड़ा रनवे वाला एयरपोर्ट है. यह बिहार का चौथा ऑपरेशनल एयरपोर्ट होगा.