
Om Prakash Rajbhar ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा वक्फ (संशोधन) अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगाने पर प्रतिक्रिया दी और कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगा दी है जिस पर एनडीए के सहयोगी और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. राजभर ने कहा कि सरकार की मंशा किसी के खिलाफ नहीं है.
ओम प्रकाश राजभर ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. सरकार की मंशा किसी के खिलाफ नहीं है. सरकार का उद्देश्य सभी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है.”