
दिल्ली में सेवा पखवाड़े को लेकर सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ विधायकों, एमसीडी मेयर, एनडीएमसी वाइस चेयरमैन कुलदीप चहल, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ भी मौजूद रहे। दिल्ली में 17 सितम्बर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा चलेगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज यहां दिल्ली में ट्रिपल इंजन की बैठक में सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहला जन्मदिवस और दिल्ली सरकार द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत की जाने वाली 75 बड़ी योजनाओं के शुभारंभ पर विस्तृत चर्चा की गई। हमारे सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा इस सेवा पखवाड़े में सहभागिता की जाएगी। नए प्रोजेक्ट्स को जनता को समर्पित करने के कार्यक्रम रोजाना किए जाएंगे। दिल्ली की जनता को बड़े उपहार दिल्ली सरकार देगी। मैं दिल्ली की जनता को शुभकामनाएं देती हूं।