
सैनी एजुकेशन सोसाइटी के 75 वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे बजे शुरू हुआ।इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों व दान देने वालों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री नायब नायब सिंह सैनी ने संस्था के महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षा सदन का लोकार्पण व सैनी पब्लिक स्कूल के नए भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, सांसद रामचंद्र जांगड़ा, सैनी एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान अविनाश सैनी व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।