
निर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन कल पदभार संभालेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। इस समारोह में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली पहुंचे हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव गुरुवार रात राजधानी दिल्ली पहुंचे। सीएम यादव ने सबसे पहले मध्य प्रदेश भवन में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री एल.मुरुगन से भी चर्चा की। इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात के लिए महाराष्ट्र सदन पहुंचे।
सीएम यादव ने उन्हें उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। मुलाकात के बाद सीएम यादव ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा कि, नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से भेंटकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। निश्चित ही आपका कार्यकाल संसदीय लोकतंत्र को नए आयाम प्रदान करेगा।
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को नए उपराष्ट्रपति-निर्वाचित सी.पी. राधाकृष्णन के शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उपराष्ट्रपति-निर्वाचित सी.पी. राधाकृष्णन को शुक्रवार सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शपथ दिलाएंगी। 67 वर्षीय राधाकृष्णन इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। उन्होंने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया है।
यह चुनाव तब आवश्यक हुआ जब तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफ़ा दे दिया था। राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद उन्होंने गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा दे दिया। इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपने की घोषणा की है।
9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन (67 साल) ने इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया था चुनाव में 788 सदस्यों में से 767 ने मतदान किया था।राधाकृष्णन को उम्मीद से ज्यादा 452 वोट मिले थे। जबकि सुदर्शन रेड्डी को सिर्फ 300 वोट मिले।चुनाव में राधाकृष्णन को भारी मतों से जीत मिली।