चार दिन में दो बार रोहतक आएंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी

मुख्यमंत्री नायब सैनी चार दिन में दो बार रोहतक आएंगे। 14 सितंबर को सैनी संस्था के 75वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे जबकि 17 सितंबर को नई अनाज मंडी में प्रदेशस्तरीय विश्वकर्मा जयंती समारोह को संबोधित करेंगे।
इसी दिन शहर को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे। बुधवार को डीसी सचिन गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीसी ने बताया कि सैनी शिक्षण संस्था के समारोह के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मुख्य मंच की व्यवस्था की निगरानी करेंगे। इसके लिए पुलिस लाइन में हेलीपेड भी विभाग की ओर से तैयार कराया जाएगा।
एसडीएम कार्यक्रम में संस्था के प्रतिनिधियों के साथ मुख्य मंच पर बैठने के प्रबंध करवाएंगे। 17 सितंबर के कार्यक्रम के लिए भी डीसी ने अधिकारियों की ड्यूटी तय की। डीसी व एसपी ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button