‘मेरी आवाज पहले भी नहीं रोक पाए, आगे भी नहीं रोक पाओगे’ जानें विधानसभा में CM भजनलाल ऐसा क्यों बोले

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को मानसून सत्र का आखिरी दिन काफी हंगामेदार रहा। सत्र के अंतिम दिन सीएम भजनलाल कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ‘मेरी आवाज तो पहले भी नहीं रोक पाए थे, आगे भी नहीं रोक पाएंगे, क्योंकि यह आवाज ऐसी हैं, जिसमें दम है। उन्होंने कहा कि सदन जनता के काम के लिए है, लेकिन जिस तरीके से विपक्ष ने लोकप्रियता के लिए सदन का समय बर्बाद किया है। उसके लिए प्रदेश की जनता, उन्हें माफ नहीं करेगी’।

मेरी आवाज को कभी नहीं रोक पाएंगे: सीएम भजनलाल

बता दें कि मानसून सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष ने जमकर सरकार को घेरते हुए हंगामा किए। इधर, अंतिम सत्र के दिन सीएम भजनलाल विधानसभा में मौजूद रहे, जहां उन्होंने अपने अंदाज में विपक्ष को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि मेरी आवाज तो पहले भी नहीं रोक पाए हैं, आगे भी नहीं रोक पाएंगे, क्योंकि यह आवाज ऐसी हैं, जिसमें दम है। उन्होंने कहा कि आपने सदन में जिस तरह से हंगामा कर सदन का समय बर्बाद किया। उसे प्रदेश की जनता ने देखा हैं। जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश अतिवृष्टि के कहर से जूझ रहा है, लेकिन विपक्ष का कोई नेता लोगों के आंसू पूछने नहीं गया, जबकि सरकार के मंत्री, विधायक और सांसद फील्ड में उतरे और लोगों का दर्द जानकर उन्हें राहत दी है।

अतिवृष्टि में आखिर कहां चले गए आप?

इस दौरान सीएम ने अपने तरकस से जमकर विपक्ष पर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाह रहा हूं राजस्थान में अति वृष्टि हो रही है आप कहां गए? आप एक भी व्यक्ति के पास गए हो तो बताइए? किसी भी गांव ढाणी में जाकर किसी के भी आंसू पोंछने का काम किया क्या? उन्होंने कहा कि फील्ड में जाते हैं तो पसीना बहाना पड़ता है। अगर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं, तो यह नहीं हो सकता। इस दौरान सीएम ने कहा कि आपने सदन का समय बर्बाद किया है। कुछ परंपरा एवं मर्यादाएं होती हैं। सस्ती लोकप्रियता ज्यादा नहीं चलती है। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र इसलिए आहूत किया जाता है कि जनता की समस्या से जुड़ सके। विपक्ष की ताकत जनता की आवाज को लेकर आगे बढ़ाना है।

Related Articles

Back to top button