
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार की ओर से युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा रही है। पढ़ाई करवाने के लिए भी हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाकर लागू की हुई हैं। उन्होंने लाडवा विधानसभा के लोगों से अपील की कि वो अपने बच्चों को पढ़ाने के मामले में हमेशा आगे रहें। पढ़ाई के माध्यम से हर मुकाम पाना संभव है।
उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में आयोजित खुले दरबार में लाडवा विधानसभा के नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए यह दावा किया। उन्होंने समस्याओं के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इससे पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर उपाध्यक्ष सुमन सैनी का स्वागत किया। उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह की सरकार ने प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत अन्य पिछड़े वर्ग, जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये सालाना तक है, उनके नौवीं व 10वीं कक्षा के छात्रों को 4,000 रुपये वार्षिक शैक्षणिक भत्ता दिया जाता है।
इसी तरह पीएम यशस्वी योजना के अंतर्गत अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को पांच हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक शैक्षणिक भत्ता व ट्यूशन फीस प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को 160 रुपये से 750 रुपये तक मासिक छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके अतिरिक्त सभी नॉन रिफंडेबल फीस की प्रतिपूर्ति भी की जाती है।