बिहार के इस शहर में 7 एकड़ जमीन पर बनेगा डिग्री कॉलेज, आधारशिला रखेंगे CM नीतीश कुमार

वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के चकव्यास में डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जाएगा. इसकी आधारशिला 12 सितंबर को आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रखेंगे. इस डिग्री कॉलेज का निर्माण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरौल की करीब 7 एकड़ जमीन पर किया जाएगा

पहली बार बनेगा डिग्री कॉलेज

मिली जानकारी के अनुसार इस जमीन पर वर्तमान में खेल का मैदान है. वैशाली विधानसभा में बनने वाला यह पहला डिग्री कॉलेज होगा और काफी लंबे समय से यहां इस कॉलेज बनाने की मांग की जा रही थी. इस बीच प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिग्री कॉलेज की स्थापना का आश्वासन दिया था. सीएम की घोषणा पर बीते दिनों शिक्षा विभाग की तरफ से मंजूरी प्रदान की गई थी

लोगों का सपना होगा साकार

अब पहली बार डिग्री कॉलेज की स्थापना का यहां के लोगों का सपना साकार होने जा रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गोरौल में प्रशासनिक तैयारियां काफी तेज है. बता दें कि गत 12 सितंबर को गोरौल में डिग्री कॉलेज समेत अन्य योजनाओं के शिलान्यास को लेकर वैशाली डीएम वर्षा सिंह एवं आरक्षी अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था

डीएम ने का निरीक्षण

सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम ने चयनित स्थल का निरीक्षण कर साफ-सफाई, भूखंड का समतलीकरण, मुख्य मंच तक पहुंच पथ का निर्माण, ग्रीन रूम, शौचालय, हैलीपैड, दर्शक दीर्घा, आदि के लिए निर्देशित किया गया. पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा, दंडाधिकारी की नियुक्ति, मार्गों की सुनिश्चितता आदि के संबंध में निर्देशित किया था

Related Articles

Back to top button