
फसल नुकसान पर मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि 33 प्रतिशत से अधिक खराबे की स्थिति में किसानों को तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए कृषि, राजस्व और सहकारिता विभागों के मंत्रियों एवं सचिवों की छह सदस्यीय समिति गठित की जाएगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा बैठक में स्पष्ट कहा कि नागरिक सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों, नहरों और एनिकट की मरम्मत से जुड़े प्रस्ताव तीन दिन के भीतर स्वीकृत कर 23 सितंबर तक कार्य प्रारंभ कर दिए जाएं। वहीं क्षतिग्रस्त मकानों की रिपोर्ट दो दिन में तैयार कर त्वरित स्वीकृति जारी करने के आदेश भी दिए।
चिकित्सा, खाद्य और पुनर्वास सेवाओं पर सख्ती
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं, खाद्य सामग्री वितरण और पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिला कलेक्टरों और प्रभारी मंत्रियों को बांधों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर समय रहते गेट खोलकर पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए।
किसानों के लिए त्वरित राहत
फसल नुकसान पर मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि 33 प्रतिशत से अधिक खराबे की स्थिति में किसानों को तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए कृषि, राजस्व और सहकारिता विभागों के मंत्रियों एवं सचिवों की छह सदस्यीय समिति गठित की जाएगी। यह समिति बीमा कंपनियों और किसानों के बीच समन्वय स्थापित कर सहायता प्रक्रिया को गति देगी। साथ ही, लोकेशन आधारित समस्याओं वाले क्षेत्रों में एप से गिरदावरी की बाध्यता को भी आसान बनाया जाएगा।
‘अब तक हजारों कार्य स्वीकृत, सैकड़ों लोगों की बचाई गई जान’
अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर आत्माराम सावंत ने बैठक में जानकारी दी कि इस मानसून सीजन में 23 जिलों में असामान्य और 17 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। अब तक 10 हजार से अधिक बहाली कार्यों को स्वीकृति दी गई और 1159 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है।
सहकारिता और सेवा शिविरों की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने 2 से 15 अक्तूबर तक प्रस्तावित सहकारिता सदस्यता अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 9 से 29 सितम्बर तक व्यापक स्तर पर अभियान की तैयारी की जाए ताकि कोई भी ग्राम पंचायत सहकारिता से वंचित न रहे। साथ ही 15 सितंबर से शहरी सेवा शिविर और 17 सितंबर से ग्रामीण सेवा शिविर प्रभावी ढंग से आयोजित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर सहित मंत्रिपरिषद सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।