आज बिहार को 17 सौगातें देंगे सीएम नीतीश कुमार, इस जिले पर खर्च होंगे 1159 करोड़

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (5 सितंबर) पटना जिले को 1159 करोड़ 84 लाख की सौगात देंगे. इसके तहत सीएम कुल 17 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और लोकार्पण करेंगे. इससे लोगों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (5 सितंबर) पटना जिले को 1159 करोड़ 84 लाख की सौगात देंगे. इसके तहत सीएम कुल 17 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और लोकार्पण करेंगे. इससे लोगों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी.

इन योजनाओं पर होगा काम

  • 19.77 करोड़ की लागत से पालीगंज प्रखंड अंतर्गत समदा एवं गुलरिया बिगहा गांव के बीच पुनपुन नदी पर आर.सी.सी. पुल एवं पहुंच पथ निर्माण
  • 14 करोड़ 99 लाख की लागत से पालीगंज के उलार सूर्य मंदिर में पर्यटकीय सुविधा का विकास
  • 88 लाख की लागत से पुनपुन स्टेशन से अकौना ग्राम होते हुए पटना रिंग रोड को जोड़ने वाली सहायक रोड तक पथ निर्माण
  • 41.48 करोड़ की लागत से सादिकपुर-पभेडा-मसौढ़ी पथ के सोहगी मोड़ को पटना-गया रोड के कंडाप को 2 लेन सड़क से जोड़ने के काम
  • 82.99 करोड़ की लागत से पुनपुन पिंडदान स्थल पर निर्मित लक्ष्मण झूला केबल सस्पेंशन पुल
  • 130 करोड़ 10 लाख की लागत से 9 विद्युत शक्ति उपकेंद्र
  • 80 करोड़ 12 लाख की लागत से 17 नये 33 केवी के लाइनों का निर्माण कार्य
  • 10 करोड़ 20 लाख की लागत से 8 विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता का विस्तार
  • 26 करोड़ 2 लाख की लागत से 20 नये 33 के०वी० लाइनों के रिकंडक्टरिंग का काम
  • 70 करोड़ 31 लाख की लागत से 21 नये 33 केवी लाइनों का निर्माण
  • 22 करोड़ 99 लाख की लागत से 18 विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों में पावर ट्रांसफार्मर का क्षमता विस्तार
  • 301 करोड़ 92 लाख की लागत से 400/220/132 केवी GIS ग्रिड उपकेन्द्र, बख्तियारपुर एवं संबद्ध संचरण लाइन का निर्माण कार्य
  • 58 करोड़ 27 लाख की लागत से 132/33 केवी GIS ग्रिड उपकेन्द्र, बोर्ड कॉलनी, (पटना) का निर्माण कार्य
  • 15 करोड़ 55 लाख की लागत से 132 केवी फतुहा-जक्कनपुर संचरण लाइन का HTLS द्वारा रिकंडक्टरिंग का काम

Related Articles

Back to top button