सीएम मोहन यादव का सिंघार पर हमला, बोले-कांग्रेस हमेशा हिंदुत्व के खिलाफ, जनता माफ नहीं करेगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नेनेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान, मैं आदिवासी हूं, हिंदू नहीं, बयान पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस पर आत्मचिंतन करना चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा हिंदू और हिंदुत्व के विरोध में काम करती रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। डॉ. यादव ने कहा कि ‘राहुल गांधी ने हिंदुत्व का मजाक बनाया। मणिशंकर अय्यर ने भी अपने तरीके से इसी प्रकार की बातें कही थीं। इसी परंपरा में स्टालिन से लेकर रेवंत रेड्डी तक ने सनातन धर्म को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां करते हुए मच्छर, डेंगू जाने क्या क्या कहा। अब हमारे यहां के नेता प्रतिपक्ष भी आदिवासियों और हिंदुत्व पर सवाल उठा रहे हैं। आदिवासियों में हिंदुत्व नहीं हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति करना सबका अधिकार है, लेकिन हिंदुत्व पर प्रश्न उठाना जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारे द्वारा कहे गए शब्दों का गहरा महत्व होता है। प्रदेश की जनता बहुत गंभीर है और यही कारण है कि कांग्रेस की दुर्दशा हो रही है। कांग्रेस को इस पर आत्मचिंतन करना चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए। 

बता दें मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा में बड़ा बयान दिया। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद की बैठक और सम्मान समारोह में सिंघार ने कहा- ‘मैं गर्व से कहता हूं कि हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं। यह बात मैं कई साल से कहता आ रहा हूं’। कांग्रेस नेता सिंघार ने आदिवासी समाज की पहचान पर जोर देते हुए पौराणिक कथा का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि जिन शबरी ने भगवान राम को जूठे बेर खिलाए थे, वह भी आदिवासी थीं। जो आदिकाल से इस धरती पर वास कर रहे हैं, वही आदिवासी है। आदिवासी समाज को अपनी अलग पहचान स्थापित करने की आवश्यकता है, किसी भी सरकार को उनके मान-सम्मान की रक्षा करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button