
उत्तर प्रदेश स्थित बाराबंकी में SRMU के बाहर पुलिस द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं और छात्रों पर लाठीचार्ज के मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं और छात्रों का हाल जानने के लिए के एमयू पहुंचे और घायल छात्रों से मुलाकात की. बता दें इन छात्रों और कार्यकर्ताओं पर सोमवार, 1 सितंबर 2025 को बाराबंकी में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. ये छात्र श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
घायल छात्रों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात और हालचाल लेने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “विद्यार्थी परिषद एक संस्कारी, अनुशासित और जिम्मेदार छात्र संगठन है. इस संगठन के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं. विरोध करना छात्र संगठन का कर्तव्य है जिसका उन्होंने निर्वहन किया. मेरी जानकारी में आया है कि पुलिस की कार्रवाई वहां पर बहुत ही बर्बर, गैर जिम्मेदाराना थी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. शांति बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है लेकिन बर्बरतापूर्वक किसी का पैर तोड़ देना किसी का हाथ तोड़ देना स्वीकार्य नहीं है.” इसके साथ ही एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए डिप्टी सीएम ने लिखा- शताब्दी हॉस्पिटल, लखनऊ में पुलिस की कार्यवाही में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के घायल छात्र-छात्राओं से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना. सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इस घटना की गंभीरता से जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी. डिप्टी सीएम केशव के अलावा नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने लिखा कि परसों की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं अभिषेक वाजपेयी , अंकित पांडेय ,श्री पुष्पेंद्र , नवीन , अभय पाण्डेय , सिद्धार्थ तिवारी तथा पुष्पा , लक्ष्मी , वंशिका आदि के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ. सदैव उनकी कुशलता का अकांक्षी हूँ.