
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) हुए एक महीने से ज्यादा हो गया लेकिन परिणाम घोषित करने से पहले की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मानसून सत्र के दाैरान 25 अगस्त को एक-दो दिन के अंदर करेक्शन पोर्टल खोलने की घोषणा की थी लेकिन आयोग ने करेक्शन पोर्टल नहीं खोल सका। ऐसे में परीक्षा में शामिल रहे परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ गई हैं।
सीईटी-2025 का 26 जुलाई और 27 जुलाई को आयोजन हुआ था। चार सत्रों में 12,46,497 ने परीक्षा में भाग लिया। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से 8 अगस्त को अभ्यर्थियों को जानकारी दी थी कि प्रमाण-पत्र और दस्तावेज तैयार रखें जल्द ही ग्रुप सी के लिए करेक्शन पोर्टल खोला जाएगा। बयान दिए थे कि परीक्षा परिणाम एक माह के अंदर जारी करने के प्रयास रहेंगे। आयोग के सदस्य भूपेंद्र चाैहान का कहना है कि अभी करेक्शन पोर्टल खुलने से संबंधित जानकारी नहीं है। हिसार के चंद्रकांत और पंचकूला के दीपक के अनुसार, 26 जुलाई सुबह और 27 जुलाई शाम की परीक्षा कठिन थी और किस आधार पर नाॅर्मलाइजेशन तय होगा, यही पता नहीं। कहा, आयोग के नियमों के अनुसार सीईटी-2022 का परिणाम तीन साल के मान्य होगा क्योंकि इसका परिणाम 10 जनवरी 2023 को घोषित किया गया था। आयोग के नियमों के अनुसार सीईटी की दोनों ही परीक्षाओं में जो भी अधिक अंक होंगे वही मान्य होते हैं। उदाहरण दिया कि 2023 के परिणाम में यदि किसी के 73 अंक हैं और 2025 के परिणाम में यही अंक परीक्षार्थी 65 लाता है तो नियमानुसार पिछली सीईटी के अंक यानी 73 ही मान्य होंगे।