
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के संयुक्त सचिव वैभव मीणा ने यू स्पेशल बस सेवा शुरू करने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारी मांग पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए जेएनयू छात्रों के लिए यह सुविधा सुनिश्चित की है। यह कदम न केवल छात्रों की आवाजाही को सरल बनाएगा बल्कि जेएनयू की परिवहन समस्याओं का समाधान भी प्रस्तुत करेगा। जेएनयू से अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से सीधा संपर्क कठिन है। ऐसे में यह बस सेवा दिल्ली विश्वविद्यालय तक सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी। ब्यूरो