
जम्मू के डोडा में बादल फटने से कई घर तबाह हो गए. इसके बाद से राहत-बचाव कार्य जारी है. इलाके में भारी बारिश हो रही है. सीएम उमर अब्दुल्ला भी जम्मू का दौरा करने वाले हैं. जम्मू-कश्मीर में जोरदार बारिश जारी है. इस बीच मंगलवार (26 अगस्त) को डोडा में बादल फटने से तबाही आई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 घरों को नुकसान हुआ. इलाके में बचाव अभियान चलाया जा रहा है. डोडा के डीसी हरविंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
प्रभावित क्षेत्र सड़क मार्ग से ठीक नहीं है और वहां तक पहुंचने के लिए 40–50 मिनट का पैदल सफर करना पड़ रहा है, जिससे बचाव अभियान की चुनौतियां और बढ़ गई हैं.
तीन दिनों से हो रही है बारिश
उन्होंने बताया कि तीन दिन से लगातार बारिश जारी है, बीती रात बहुत बारिश हुई. दो जगह चारवा और मरम्मत में बादल फटा. तीन फुट ब्रिज डैमेज हुआ है. चिनाब नदी खतरे से ऊपर है.
डोडा के कमिश्नर ने एक्स पर कहा कि लगातार बारिश, भूस्खलन और पत्थरों के गिरने के कारण जंगलगवार नाले पर एनएच-244 (डोडा–किश्तवाड़) पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है, क्योंकि सड़क का एक हिस्सा बह गया है. लोगों से अपील है कि बहाली तक यात्रा से बचें.
इस बीच सीएम उमर अब्दुल्ला ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि हालात गंभीर है, खुद नजर बनाए हुए हैं.
जम्मू का दौरा करेंगे उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”जम्मू के कई हिस्सों में स्थिति काफी गंभीर है. मैं व्यक्तिगत रूप से हालात की निगरानी करने के लिए श्रीनगर से जम्मू जाने वाली अगली फ्लाइट से जाऊंगा. इस बीच आपातकालीन बहाली कार्य और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपायुक्तों (DCs) को अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.”
वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और उधमपुर से बीजेपी के सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा कि अभी-अभी डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की. उनके अनुसार, भलेसा के चरवा इलाके में अचानक बाढ़ आने की सूचना मिली है. अभी तक इस अचानक आई बाढ़ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रशासन स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और मेरे कार्यालय को नियमित रूप से अपडेट दिए जा रहे हैं.
भारी बारिश को देखते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए जम्मू क्षेत्र के प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
माता वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई
खराब मौसम के चलते माता वैष्णो देवी की यात्रा रोक दी गई है. मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के लिए 26 अगस्त 2025 को रेड वार्निंग जारी की गई है. कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.
सुबह 08:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे के बीच जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड बारिश हुई है-
सांबा : 136.0 मिमी
बुर्मल (कठुआ): 97.5 मिमी
जम्मू (जम्मू): 93.0 मिमी
भद्रवाह (डोडा): 92.0 मिमी
रियासी : 84.0 मिमी
अधिकारी ने सुबह साढ़े 10 बजे बताया कि जम्मू संभाग में अगले 40 घंटों में मध्यम से भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. बसंतर, तवी और चिनाब नदियों का जलस्तर वर्तमान में चेतावनी स्तर पर है. एहतियात के तौर पर निवासियों और पर्यटकों को नदी किनारों और बाढ़ संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सख्त सलाह दी जाती है.
चशोती में आई थी तबाही
14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने से कई घर बह गए और कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई.