
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में कहा कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. ऐसे समय में कोई भी राज्य पीछे नहीं रहना चाहिए. हर राज्य को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में कहा कि अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो EV चलेंगी, जिस पर मेड इन इंडिया लिखा होगा. पीएम मोदी ने मंगलवार (26 अगस्त) को मारुति सुजुकी के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्लांट का उद्घाटन किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि गणेश उत्सव के इस उल्लास में आज भारत की ‘मेक इन इंडिया’ यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है. ‘मेक इन इंडिया’, ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ हमारे उस लक्ष्य की ओर एक बड़ी छलांग है.
पीएम मोदी ने कहा, ”आज से भारत में बनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 100 देशों को एक्सपोर्ट की जाएंगी. साथ ही, आज हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोल मैन्युफैक्चरिंग की भी शुरुआत हो रही है. यह दिन भारत और जापान की दोस्ती को भी एक नया आयाम दे रहा है. मैं सभी देशवासियों, जापान और सुज़ुकी कंपनी को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ.”
देश के राज्यों के लिए क्या बोले प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. ऐसे समय में कोई भी राज्य पीछे नहीं रहना चाहिए. हर राज्य को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए. हिंदुस्तान आने वाले निवेशकों को इतना कन्फ्यूजन होना चाहिए कि वे सोचें, मैं इस राज्य में जाऊं या उस राज्य में. मैं सभी राज्यों को निमंत्रण देता हूं, आइए, रिफॉर्म्स की स्पर्धा करें, प्रो डेवलपमेंट पॉलिसी की स्पर्धा करें.”
भारत के पास प्रजातंत्र की शक्ति – प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ”भारत के पास प्रजातंत्र की शक्ति है. भारत के पास प्रजातंत्र का फायदा है. हमारे पास कुशल कार्यबल का बहुत बड़ा पूल भी है इसलिए ये हमारे हर साथी के लिए जीत की स्थिति बनाता है. आज सुज़ुकी जापान भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर रही है, और यहां बनी गाड़ियां वापस जापान को एक्सपोर्ट की जा रही हैं. यह भारत और जापान के रिश्तों की मजबूती का प्रतीक तो है ही, साथ ही भारत को लेकर ग्लोबल भरोसे को भी दर्शाता है.”