
आज जबलपुर शहर का माहौल बेहद खास होने वाला है, क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा है. इस दौरे की सबसे बड़ी बात यह है कि उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी रहेंगे. दोनों नेता पूरे दिन कई बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कुछ अहम ऐलान भी करेंगे
सीएम मोहन यादव सुबह 11 बजे भोपाल से जबलपुर रवाना होंगे और दोपहर 12 बजे तक डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां वे जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे. एयरपोर्ट से सीधे उनका काफिला रानीताल स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचेगा, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात होगी
इसके बाद 12:45 से 3:30 बजे तक सीएम और जेपी नड्डा कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. लेकिन सबसे अहम पड़ाव होगा दोपहर 3:40 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का दौरा. यहां एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें प्रदेश की हेल्थ सुविधाओं से जुड़े कई बड़े ऐलान होने वाले हैं
कार्यक्रम में प्रदेश के लिए पीपीपी मॉडल पर आधारित 4 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे. साथ ही श्योपुर और सिंगरौली में नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण भी किया जाएगा. इतना ही नहीं, सरकार आयुष्मान भारत योजना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े नए इनोवेशन भी लॉन्च करेगी
शाम का कार्यक्रम भी बेहद खास रहेगा. 6 बजे सीएम मोहन यादव पंचमेढ़ी स्थित लोहिया पुल पहुंचेंगे और यहां स्व. सुभाषचंद्र बैनर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद ग्वारीघाट पर मां नर्मदा का अभिषेक और भव्य महाआरती होगी, जिसमें मुख्यमंत्री और जेपी नड्डा दोनों मौजूद रहेंगे. पूरे दिन के इस व्यस्त दौरे के बाद सीएम मोहन यादव रात 9:20 बजे वापस भोपाल लौटेंगे