CM रेखा गुप्ता पर हमले के लिए लाया गया चाकू बरामद, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में दोनों आरोपी

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के लिए लाए गए चाकू को बरामद कर लिया है. इस मामले में पहले ही हमले के आरोपी राजेश और साजिशकर्ता तहसीन बाबू को गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और दोनों को 14 दिन का न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बता दें कि यह घटना दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में हुई थी, जहां राजेश ने मुख्यमंत्री पर चाकू से हमला करने की योजना बनाई थी

हमले के बाद से पुलिस ने लगातार राजेश से पूछताछ की है. इस दौरान तहसीन की भूमिका भी सामने आई. पुलिस ने रविवार को तहसीन को भी गिरफ्तार कर लिया, जो राजेश के साथ मिलकर योजना बना रहा था. दोनों आरोपियों को एक साथ बैठाकर पूछताछ की गई, जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई

सूत्रों के अनुसार, राजेश ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर सब्जी काटने वाला चाकू खरीदा था. वह मुख्यमंत्री पर हमला करने की फिराक में था, लेकिन मुख्यमंत्री की कड़ी सुरक्षा को देखकर उसने चाकू सिविल लाइंस इलाके में फेंक दिया. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चाकू की तलाश शुरू की. पुलिस ने हमलावर के मुख्यमंत्री आवास में आने के मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसके बाद, सोमवार को झाड़ियों से चाकू बरामद कर लिया गया. चाकू को जब्त कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है

दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले में आपराधिक साजिश की धारा जोड़ दी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस हमले के सबूत मिले हैं, जो दर्शाते हैं कि यह एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था. इस वजह से नई धाराएं जोड़ी गई हैं

दोनों आरोपी राजेश खिमजी और तहसीन सैय्यद को 14 दिन का न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं. पुलिस ने उन पर हमले करने एवं अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61 के तहत आपराधिक साजिश का आरोप भी मामले में जोड़ा गया है. पुलिस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है

गौरतलब है कि बुधवार को जनसुनवाई के दौरान राजेश ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला किया था. आरोपी ने बताया था कि वह सुप्रीम कोर्ट के लावारिस कुत्तों को लेकर दिए फैसले से नाराज था. वह कुत्तों को दिल्ली से बाहर नहीं निकालने की फरियाद लेकर मुख्यमंत्री आवास आया था. हालांकि, बाद में यह स्पष्ट हुआ कि राजेश ने अपने दोस्त तहसीन के साथ मिलकर पहले से ही हमले की योजना तैयार कर ली थी

Related Articles

Back to top button