परिवहन निगम को सीएम के निर्देश: ‘ई-बसों की खरीद में मेड इन यूपी को दें प्राथमिकता…’ चार PCS अफसरों का तबादला

परिवहन निगम को सीएम योगी ने निर्देशित किया कि ई-बसों की खरीद में मेड इन यूपी को प्राथमिकता दें। साथ ही बस स्टेशनों के निर्माण कार्यों में तेजी लाएं। इसके अलावा शुक्रवार की शाम चार PCS अफसरों के तबादले भी किए गए।

राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को परिवहन विभाग और उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश में ई-बसों की खरीद में मेड इन यूपी को ही प्राथमिकता दी जाए। परिवहन विभाग वाहन खरीदते समय इस बात का ध्यान रखे कि ज्यादातर वाहन प्रदेश में ही निर्मित हों। इससे प्रदेश की औद्योगिक प्रगति को गति मिलेगी। स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस स्टेशनों के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। यात्रियों की सुविधा, सड़क सुरक्षा, इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को प्रोत्साहन देने और राजस्व वृद्धि पर ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने सुगम आवागमन के लिए नए रूट चिह्नित करने और निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। 

विश्वस्तरीय टर्मिनल के रूप में विकसित किए जा रहे 23 बस स्टेशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग तथा पुलिस के साथ समन्वय बढ़ाया जाए। उन्होंने रक्षाबंधन पर 78 लाख महिलाओं को निशुल्क सुविधा देने पर खुशी जाहिर की। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि रोडवेज के 23 बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर विश्वस्तरीय टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है। 

सीएम ने आगे कहा कि दूसरे चरण में 54 अतिरिक्त बस स्टेशनों का विकास किया जाएगा। 50 बस स्टेशनों का निर्माण चल रहा है। यूपीएसआरटीसी 8 शहरों में इलेक्ट्रिक डिपो भी स्थापित कर रहा है, जहां 240 किलोवाट क्षमता के 4 से 8 यूनिवर्सल चार्जर लगाए जाएंगे।

चार पीसीएस अधिकारियों का तबादला

नियुक्ति विभाग ने चार पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। अनुराग प्रसाद एसडीएम महोबा से सहायक निदेशक सूचना निदेशालय, आत्रेय मिश्र सहायक निदेशक राज्य संपत्ति निदेशालय से सहायक निदेशक सूचना निदेशालय, रजत वर्मा एसडीएम बांदा से एसडीएम आगरा, आदेश सिंह सागर संबद्ध राजस्व परिषद से एसडीएम महोबा बनाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button