डबवाली में कल होगी यूथ मैराथन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिखाएंगे हरी झंडी

नशे के खिलाफ जन जागरूकता के संदेश के साथ डबवाली में 24 अगस्त को यूथ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यूथ मैराथन के लिए अबतक 63 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। यूथ मैराथन में विभिन्न आयु वर्गों के पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों को छह लाख 29 हजार रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

यूथ मैराथन में पुरुष व महिला विजेताओं को अलग-अलग नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। यूथ मैराथन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। लोकप्रिय कलाकार एमडी देसी रॉक स्टार अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे। उनके गीत और परफॉर्मेंस आयोजन स्थल पर युवाओं को ऊर्जा और जोश से भर देंगे।
इसके साथ ही केएल थिएटर की टीम की ओर से ‘नशा एक अभिशाप’ नामक लघु नाटक का मंचन किया जाएगा। इस नाटक के माध्यम से समाज में नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाया जाएगा और युवाओं को नशे से दूर रहकर स्वस्थ और सकारात्मक जीवन जीने का संदेश दिया जाएगा।

तीनों स्पर्धाओं के ये रहेंगे रूट

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को सुबह 6 बजे नई अनाज मंडी से डबवाली यूथ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 5 किलोमीटर, 10 और 21.1 किलोमीटर की दौड़ का फिनिश प्वाइंट भी यहां नजदीक ही बनाया गया है। यूथ मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टीशर्ट भी दी जाएगी।
पांच किलोमीटर के लिए :
अनाज मंडी से लेफ्ट टर्न के साथ कबीर चौक से होते हुए रेलवे लाइन के साथ-साथ होते हुए रेलवे अंडरपास से लेफ्ट होकर सीधे चौटाला रोड पर पहुंचेगी। इसके बाद प्रतिभागी लेफ्ट टर्न लेंगे और रोड के राइट साइड से सीधे बस स्टैंड की तरफ जाएंगे, बीच रास्ते कॉलोनी रोड कट से लेफ्ट होते हुए वापस चौटाला रोड पर आएंगे। बिश्नोई धर्मशाला के पास से राइट साइड होते हुए अनाज मंडी के पास स्थित फिनिश प्वाइंट पर पहुंचेंगे।

10 किलोमीटर मीटर के लिए :

अनाज मंडी से लेफ्ट टर्न के साथ कबीर चौक से होते हुए रेलवे लाइन के साथ साथ होते हुए रेलवे अंडरपास से लेफ्ट होकर सीधे चौटाला रोड पर पहुंचेंगी। यहां से प्रतिभागी राइट साइड से होते हुए मदन मोहन स्कूल से होते हुए एचपीएस स्कूल ग्राउंड से पहले लेफ्ट टर्न करते हुए डबवाली बस स्टैंड की तरफ जाएंगे और कॉलोनी रोड मोड़ के पास लेफ्ट होते हुए बिश्नोई धर्मशाला से आगे राइट टर्न के बाद सीधे फिनिश प्वाइंट पर पहुंचेंगे।
21.1 किलोमीटर हाफ मैराथन के लिए :

अनाज मंडी से लेफ्ट टर्न के साथ कबीर चौक से होते हुए रेलवे लाइन के साथ साथ होते हुए रेलवे अंडरपास से लेफ्ट होकर सीधे चौटाला रोड पर पहुंचेगी। यहां से प्रतिभागी राइट साइड से होते हुए मदन मोहन स्कूल से होते हुए एचपीएस स्कूल ग्राउंड से पहले लेफ्ट टर्न करते हुए डबवाली बस स्टैंड की तरफ जाएंगे। कॉलोनी रोड मोड़ के पास लेफ्ट होते हुए बिश्नोई धर्मशाला से आगे सिविल अस्पताल और एसडीएम कार्यालय से होते हुए सीधी एचपीएस स्कूल ग्राउंड के पास से लेफ्ट टर्न होकर डबवाली बस स्टैंड जाने वाले उसी रास्ते से कॉलोनी रोड कट तक आएगी। इसके बाद फिर रोड पर टर्न के साथ बिश्नोई धर्मशाला के आगे से राइट टर्न के साथ फिनिश प्वाइंट पर पहुंचेंगे।

Related Articles

Back to top button