मुख्यमंत्री नायब सैनी ने छात्रा सोनाक्षी का बढ़ाया हौसला

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार में आयोजित हुए विश्व उद्यमिता दिवस में कल्पना चावला राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान की छात्रा सोनाक्षी शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई। सोनाक्षी ने संस्थान का प्रतिनिधित्व किया। वह संस्थान की कंप्यूटर शाखा की छात्रा है। सोनाक्षी ने कंप्यूटर शिक्षा से न केवल खुद के लिए रोजगार अर्जित किया, बल्कि औरों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए।

सोनाक्षी ने अपनी कंप्यूटर शिक्षा का इस्तेमाल क्रिप्टोकरेंसी, सीएसई सेंटर क्लाउड किचन और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोनाक्षी का हौसला बढ़ाया। संस्थान प्रधानाचार्य मुनीश गुप्ता, प्राध्यापिका नेहा शर्मा व प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. मोनिका अग्रवाल ने सोनाक्षी को सहभागिता के लिए पूरा योगदान दिया। प्रधानाचार्य ने सभी छात्राओं व विभागाध्यक्ष से अपील की ताकि और अधिक छात्राएं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

Related Articles

Back to top button