एल्विश यादव के घर फायरिंग का आरोपी फरीदाबाद से गिरफ्तार, एनकाउंटर में हुआ घायल

यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान इशांत उर्फ गांधी के रूप में हुई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है. यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर कुछ दिन पहले ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. अब गोलाबारी के आरोप को हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई है. आरोपी की पहचान इशांत उर्फ गांधी के रूप में हुई. उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

मुठभेड़ के दौरान इशांत ने पुलिस की क्राइम टीम पर आधा दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी. घायल बदमाश को पुलिस ने तुरंत दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

सुबह चार बजे हुआ एनकाउंटर
दरअसल, पुलिस को फरीदाबाद में बदमाश इशांत के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीसीपी मुकेश मल्होत्रा की टीम ने सुबह 4.00 बजे पर्वतीय कॉलोनी में दबिश दी. बचने के लिए भाग रहे इशांत ने पुलिस पर 6 राउंड फायर किए. 

17 अगस्त को एल्विश यादव के घर पर चली थीं गोलियां
गौरतलब है कि बीते 17 अगस्त की सुबह 5.30 बजे गुरुग्राम के सेक्टर-57 में एल्विश यादव के घर पर तीन बदमाश पहुंचे थे. इनमें से दो ने एल्विश के घर पर 24 राउंड फायर किए. घर के दरवाजों, खिड़की और छत की सीलिंग पर गोलियां लगी थीं. फायरिंग के बाद बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से फरार हो गए थे.

इसके बाद एल्विश के पिता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारे सबूत इकट्ठा किए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी.

हिमांशु भाई गैंग ने ली थी फायरिंग की जिम्मेदारी
एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली थी. गुरुग्राम पुलिस फरीदाबाद पुलिस के संपर्क में है और उनसे इस पूरे मामले में जानकारी हासिल कर रही है. गुरुग्राम पुलिस की एक टीम फरीदाबाद जाकर आरोपी से पूछताछ करेगी. 

Related Articles

Back to top button