सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के अगले दिन बदले गए दिल्ली पुलिस कमिश्नर, IPS सतीश गोलचा को जिम्मेदारी

तिहाड़ जेल के महानिदेशक (DG) सतीश गोलचा दिल्ली पुलिस के नए बॉस बने हैं. वो IPS एसबीके सिंह की जगह लेंगे. गोलचा का दिल्ली पुलिस में लंबा अनुभव है और अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके हैं. दिल्ली पुलिस को गुरुवार (21 अगस्त) को नया फुल टाइम बॉस मिला. दिल्ली-यूटी काडर के 1992 बैच के अधिकारी और तिहाड़ जेल के महानिदेशक (डीजी) सतीश गोलचा को राष्ट्रीय राजधानी का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया. वो दिल्ली पुलिस कमिश्नर का एडिशनल चार्ज संभाल रहे IPS एसबीके सिंह की जगह लेंगे. 

गोलचा की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब, एक दिन पहले बुधवार (20 अगस्त) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा में चूक हुई. सीएम के ऊपर सरकारी आवास में जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया. इसके फौरन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.

कौन हैं सतीश गोलचा? 

IPS सतीश गोलचा की नियुक्ति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले आदेश तक दिल्ली का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. वो दिल्ली पुलिस में DCP, ज्वाइंट और स्पेशल CP जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है.

वे स्पेशल सीपी (इंटेलिजेंस) के साथ-साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के समय लॉ एंड ऑर्डर के प्रभारी भी रह चुके है.  सतीश गोलचा अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके है.  दिल्ली पुलिस और कानून व्यवस्था में उनका लंबा प्रशासनिक और पुलिसिंग अनुभव रहा है. गोलचा सख्त लेकिन व्यवहारिक अफसर के तौर पर जाने जाते हैं.

22 दिनों के भीतर बदलाव

IPS एसबीके सिंह को इसी साल 31 जुलाई को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिया गया था. दिल्ली-यूटी काडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह होमगार्ड के डीजी हैं. उनका रिटायरमेंट महज छह महीने के भीतर होना है.

ऐसे में अब सतीश गोलचा को दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. एसबीके सिंह ने IPS संजय अरोड़ा की जगह ली थी. अरोड़ा 31 जुलाई को रिटायर हुए हैं. वो  1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के अधिकारी थे.

Related Articles

Back to top button