
भाजपा नेत्री सुषमा अत्री ने उचाना हलके के घसो सहित अन्य गांव के दौरे किए। अत्री ने कह कि सीएम नायब सैनी निरंतर जनहित में नायब फैसले ले रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2014 में सरकार बदली तो प्रदेश में बड़ा बदलाव हुआ। तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने बिना भेदभाव के विकास कार्यों की शुरूआत की तो मेरिट के आधार पर रोजगार दिए। बिना पर्ची बिना खर्ची युवाओं को रोजगार मिलने लगे। सभी 90 हलकों में समान रूप से विकास होने लगा। आज सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ये सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा राज में पूरे देश में सड़कों का जाल बिछा तो रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है। प्रदेश में डबल इंजन सरकार से विकास हो रहा है। संवाद