
दिल्ली के मोती नगर में तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी अमरिंदर सिंह सोढ़ी कार में शराब की बोतलें छोड़ फरार हो गया. दिल्ली के मोती नगर इलाके में शनिवार (16 अगस्त) की सुबह तेज रफ्तार थार गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय बेचू लाल के रूप में हुई है, जो दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में रहते थे.
मौके पर ही खत्म हो गई जिंदगी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ. थार ने इतनी तेज टक्कर मारी कि बाइक पूरी तरह से कार और एक ट्रक के बीच दबकर कुचल गई. बेचू लाल को बचाने का कोई मौका नहीं मिला. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की तस्वीरों और वीडियोज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक के परखच्चे उड़ गए थे और थार की विंडशील्ड पर भी गहरी दरारें पड़ गईं.
ड्राइवर फरार, कार से मिली शराब की बोतलें
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ड्राइवर, अमरिंदर सिंह सोढ़ी, हादसे के तुरंत बाद अपनी थार वहीं छोड़कर फरार हो गया. कार से शराब की दो बोतलें बरामद की गईं. ऐसे में शक जताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गया. कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.”
एक हफ्ते में दूसरा थार हादसा
यह एक हफ्ते में दूसरी घटना है, जिसमें महिंद्रा थार लापरवाही से चलाई गई और किसी की जान चली गई. बीते हफ्ते, चाणक्यपुरी में भी थार ने एक पैदल यात्री को टक्कर मार दी थी.
वह इलाका राष्ट्रपति भवन से सिर्फ दो किलोमीटर दूर है. उस हादसे में भी पीड़ित की मौके पर मौत हो गई थी और शव करीब चार घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा. बाद में आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
महिंद्रा थार हाल के दिनों में अक्सर चर्चा में रही है. खासकर सोशल मीडिया पर रील्स और शॉर्ट वीडियोज में इसे तेज रफ्तार और स्टंट करते हुए दिखाया जाता है. लेकिन बढ़ती घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यह गाड़ी युवाओं के लिए स्टेटस सिंबल से ज्यादा लापरवाह ड्राइविंग का प्रतीक बनती जा रही है.