
पीएम मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर विकसित भारत योजना का ऐलान किया, जिसके तहत पहली बार EPFO से जुड़ने वालों को 15 हजार रुपये मिलेंगे. 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने पीएम विकसित भारत योजना की शुरुआत का ऐलान किया. इसके तहत पहली बार नौकरी पाने वाली युवाओं को 15000 की आर्थिक सहायता मिलेगी. इस बीच एक अहम सवाल सामने आया है कि अगर कोई पहले से नौकरी कर रहा है लेकिन उसका पीएफ अकाउंट अभी तक नहीं खुला तो क्या उसे भी इस योजना का लाभ मिलेगा. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि पहले से नौकरी कर रहे हैं लेकिन PF में अकाउंट नहीं खुला तो योजना का फायदा मिलेगा ही नहीं.
योजना में लाभ के लिए EPFO पंजीकरण जरूरी
सरकार की दिशा निर्देश के अनुसार, यह साफ है कि स्कीम का फायदा केवल उन्ही युवाओं को मिलेगा जो पहली बार EPFO से जुड़ेंगे. यानी अगर कोई पहले से नौकरी कर रहा है, लेकिन उसका PF खाता कभी नहीं खुला तो जैसे ही वह EPFO से रजिस्टर होगा और बाकी शर्तें पूरी करेगा, वह इस योजना का पात्र बन जाएगा.
किन शर्तों पर मिलेगा 15,000 का लाभ
पहली बार नौकरी करने वालों को 15,000 पाने के लिए सबसे पहले कर्मचारियों की ग्रॉस सैलरी एक लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए. इसके अलावा जिस कंपनी में वह कर्मचारी काम कर रहे हैं वह EPFO में रजिस्टर होनी चाहिए. वहीं कंपनी में कम से कम 6 महीने लगातार काम करना अनिवार्य है. इसके अलावा सरकार की ओर से आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम कर्मचारियों को पूरा करना होगा.
कब और किस तरह से मिलेंगे पैसे
इस योजना के तहत 15,000 की राशि दो किस्तों में मिलेगी. जिसमें पहली किस्त 6 महीने की निरंतर सेवा पूरी करने के बाद मिलेगी, वहीं दूसरी किस्त 12 महीने पूरे होने और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मिलेगी. यह राशि सीधे डीबीटी के जरिए कर्मचारियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी. जबकि कुछ हिस्सा PF खाते में जमा होगा ताकि बचत की आदत विकसित हो.
कंपनियों को भी मिलेगा प्रोत्साहन
सिर्फ कर्मचारी ही नहीं बल्कि कंपनियों को भी नए भर्ती किए गए कर्मचारियों पर 3,000 प्रति माह तक की सहायता 2 साल तक मिलेगी. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए यह अवधि 4 साल तक बढ़ा दी गई है. 1 लाख करोड़ रुपये की इस योजना का लक्ष्य अगले 2 साल में 3.5 करोड़ नई नौकरियां पैदा करना है, जिनमें से 1.92 करोड़ मौके पहली बार नौकरी करने वालों के लिए होंगे.