‘स्वतंत्रता दिवस पर RSS जैसे संगठन…’, दिल्ली में PM मोदी ने दिया भाषण, बिहार में RJD गरम

आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक आलोक मेहता ने कहा कि देश के विकास के लिए मोदी सरकार ने क्या किया? देश को आगे बढ़ाने के लिए क्या रोड मैप है? स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला से प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया. उनके भाषण के बाद बिहार में लालू की पार्टी आरजेडी गरम हो गई है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक आलोक मेहता ने कहा कि देश को संबोधित करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि देश के केंद्रीय गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था. स्वतंत्रता दिवस पर आरएसएस जैसे संगठन की तारीफ पीएम ने की जिसका अतिवादी कार्यों में रिकॉर्ड रहा है. यह गलत है. 

आलोक मेहता ने शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को एबीपी न्यूज़ के कैमरे पर यह बयान दिया. उन्होंने सवाल उठाया कि देश के विकास के लिए मोदी सरकार ने क्या किया? देश को आगे बढ़ाने के लिए क्या रोड मैप है? इसका जिक्र पीएम मोदी करते तो अच्छा रहता. दिवाली पर जीएसटी रिफॉर्म लाने की बात पीएम मोदी कह रहे हैं. जब जीएसटी लागू कर रहे थे तब संसद, देश में इस तरह का माहौल बनाया गया कि नई आजादी मिल रही है. जो जीएसटी देने वाले लोग हैं उनसे पूछा कि क्या हश्र हुआ है.

‘चिराग पासवान खुद फैला रहे कंफ्यूजन’

दूसरी ओर आरजेडी ने चिराग पासवान पर भी हमला बोला. आलोक मेहता ने कहा कि चिराग पासवान खुद बयान देते हैं कि मैं बिहार एनडीए का हिस्सा नहीं हूं और अकेले विधानसभा चुनाव लड़ूंगा, फिर उसी बयान का खंडन करते हैं. महागठबंधन भ्रम नहीं फैला रहा. चिराग पासवान खुद कंफ्यूजन फैला रहे हैं. विपक्ष तो यह देख रहा है कि कितने खंडों में एनडीए बंटेगा. 

बता दें कि आज स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया. इसके बाद देश के लोगों को संबोधित किया. पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. ऑपरेशन सिंदूर की बात की. आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया. घुसपैठियों को पीएम मोदी ने बड़ा खतरा बताया. दो बड़े ऐलान किए. पीएम मोदी ने कहा कि इस दिवाली सरकार जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रही है. इसके साथ ही आज से पीएम मोदी ने देश भर में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू करने का ऐलान किया है.

Related Articles

Back to top button