भारत का सुदर्शन चक्र चकनाचूर कर देगा पाकिस्तान-चीन का हर नापाक ख्वाब! जानें क्या है ये

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर 2035 तक ‘सुदर्शन चक्र’ नामक राष्ट्रीय सुरक्षा कवच बनाने की घोषणा की, जो पूरी तरह भारत में रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग से तैयार होगा. 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐतिहासिक घोषणा की.  साल 2035 तक भारत ‘सुदर्शन चक्र’ नामक एक अत्याधुनिक राष्ट्रीय सुरक्षा कवच तैयार करेगा. यह मिशन न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करेगा, बल्कि भविष्य की तकनीक-आधारित युद्ध रणनीतियों में भी भारत को मजबूती देगा.

प्रधानमंत्री ने बताया कि इस मिशन का पूरा रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कार्य भारत में ही किया जाएगा और इसमें देश के युवाओं और वैज्ञानिकों की प्रमुख भूमिका होगी. यह आत्मनिर्भर भारत की रक्षा नीति में एक निर्णायक कदम माना जा रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मिशन की प्रेरणा महाभारत में भगवान कृष्ण के सुदर्शन चक्र से ली है. उन्होंने वह प्रसंग याद किया जिसमें श्रीकृष्ण ने सूर्य को ढंककर दिन में अंधेरा कर दिया था, जिससे अर्जुन अपनी प्रतिज्ञा पूरी कर पाए थे. इसी तर्ज पर भारत का ‘सुदर्शन चक्र’ मिशन भी दुश्मनों के हर हमले को निष्क्रिय करेगा और कई गुना अधिक ताकत से पलटवार करने में सक्षम होगा. यह प्रणाली सटीक (Precise) और लक्षित (Targeted) कार्रवाई के लिए डिज़ाइन की जाएगी, जिससे यह हर स्थिति में निर्णायक साबित हो.

मिशन की विशेषताएं और रणनीतिक महत्व
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि ‘सुदर्शन चक्र’ मिशन केवल एक हथियार प्रणाली नहीं होगा, बल्कि यह एक पूर्ण रक्षा कवच के रूप में कार्य करेगा. इसमें निम्नलिखित विशेषताएं होंगी:

  • दुश्मन के ठिकानों पर निशाना साधकर हमले करने की क्षमता.
  • हमलों को निष्क्रिय करने के साथ-साथ पलटवार की क्षमता.
  • रिसर्च से लेकर उत्पादन तक, सब कुछ भारत में होगा.
  • देश के युवाओं को तकनीकी और वैज्ञानिक क्षेत्र में अवसर.

यह मिशन भारत को वैश्विक रक्षा प्रौद्योगिकी के उच्च स्तर पर पहुंचाने के साथ-साथ रक्षा क्षेत्र में आयात पर निर्भरता को समाप्त करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम होगा.

आधुनिक युद्ध की बदलती चुनौतियों के लिए तैयारी
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में युद्ध के तौर-तरीके तेजी से बदल रहे हैं. साइबर अटैक, ड्रोन युद्ध, स्पेस-बेस्ड हथियार और AI-आधारित सैन्य प्रणालियां नई चुनौतियां पैदा कर रही हैं. ‘सुदर्शन चक्र’ मिशन का उद्देश्य इन सभी उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए एक सर्व-समावेशी, आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत प्रणाली विकसित करना है. यह केवल सीमाओं पर ही नहीं, बल्कि साइबर और अंतरिक्ष सुरक्षा के क्षेत्रों में भी भारत की क्षमता को बढ़ाएगा.

Related Articles

Back to top button