
दिल्ली-NCR में सुबह से हो रही तेज बारिश ने उमस से राहत दी, लेकिन कई इलाकों में जलजमाव और भारी ट्रैफिक जाम से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं. कई जगहों पर यातायात प्रभावित है. 14 अगस्त की सुबह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है, लेकिन कई जगह जलजमाव और भारी ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो गई है.
नोएडा सेक्टर 115, द्वारका, सबरोतो पार्क और आउटर रिंग रोड समेत कई हिस्सों में पानी भर गया है. लगातार हो रही बारिश से अंडरपास और मुख्य सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ.
कई जगह जलजमाव से थमी रफ्तार
सुबह की शुरुआत में हुई तेज बारिश ने जहां तापमान में गिरावट लाकर मौसम सुहाना कर दिया, वहीं शहर के कई हिस्सों में जलजमाव ने राहगीरों और वाहन चालकों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं.
आउटर रिंग रोड के सबरोतो पार्क क्षेत्र और कई अंडरपास में पानी भरने से यातायात की रफ्तार थम सी गई. फुटबॉल फेडरेशन, दिल्ली जल बोर्ड के पास और भारत वंदना पार्क, द्वारका क्षेत्र में भीषण जाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.