आज यूपी विधानसभा में लगातार 24 घंटे होगी चर्चा, सुबह 3 बजे से 6 बजे तक रहेंगे 8 मंत्री

यूपी में योगी सरकार एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है. प्रदेश में 24 घंटे विधानसभा में चर्चा चलेगी. 13 अगस्त को सुबह 11 बजे चर्चा शुरू होकर अगले दिन सुबह 11 बजे तक होगी. बिना ब्रेक के चलने वाली इस चर्चा के लिए मंत्रियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए एक ड्यूटी चार्ट भी बनाया गया है. इस रोस्टर में सुबह 3 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए 8 मंत्री रहेंगे

यूपी विधानसभा में बुधवार को 24 घंटे चर्चा होगी. बिना ब्रेक के विधानसभा चलेगी. विधानमंडल के दोनों सदनों में 13 अगस्त को सुबह 11 बजे से 14 अगस्त की सुबह 11 बजे तक विशेष चर्चा होगी. इसे यूपी 2047 विजन डॉक्यूमेंट का नाम दिया गया है. 24 घंटे तक की जाने वाली इस चर्चा के लिए योगी सरकार ने तैयारी कर ली है. 24 घंटे यूपी विधानसभा चलाना भी एक रिकॉर्ड ही है. इसको चलाना आसान नहीं है. इसी के चलते इस चर्चा के लिए मंत्रियों की समय-समय पर ड्यूटी लगाई गई है. सभी को अलग-अलग समय में शिफ्ट में रखा गया है

बुधवार से चौबीस घंटे चलने वाले सदन में मंत्रियों की मौजूदगी अनिवार्य करने के लिए शिफ्टवार ड्यूटी भी लगाई गई है. बुधवार शाम 6 बजे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक सदन में रहने के लिए 28 मंत्रियों का रोस्टर जारी किया गया है. सबसे ज्यादा 8 मंत्री तड़के तीन बजे से सुबह 6 बजे के बीच रहेंगे. मंत्रियों के लिए जारी किए गए रोस्टर के मुताबिक, सिर्फ एक शिफ्ट दो घंटे की होगी. बाकी सारी शिफ्ट 3-3 घंटे की रहेंगी

यूपी 2047 विजन डॉक्यूमेंट पर होगी चर्चा

विधानसभा में चर्चा की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. वहीं, विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले सबके सामने अपनी बात रखेंगे. इस चर्चा में 2047 में यूपी को लेकर सदस्यों का क्या नजरिया है. तब तक क्या-क्या काम प्रदेश में होने चाहिए और यूपी की कैसी तस्वीर तब तक वो सभी देखना चाहते हैं. सभी सदस्य इस मुद्दे पर अपनी राय रख सकेंगे. चर्चा में शामिल होने के लिए मंत्रियों के लिए भी समय का स्लॉट तय कर दिया गया है

Related Articles

Back to top button