
हरियाणा में कल शाम से बारिश का सिलसिला जारी है. आगामी 15 अगस्त तक हरियाणा में जमकर बारिश होगी. मानसून की चाल तेज हो गई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है
बारिश की पहली फुहारें गिरीं तो लगने लगा जैसे मानसून ने फिर से करवट बदल ली हो. फरीदाबाद समेत हरियाणा में रक्षाबंधन के बाद जो मूसलाधार बारिश हुई, उसके बाद मानसून कुछ देर के लिए जैसे थम सा गया था, लेकिन अब उसने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. 11 अगस्त की को तेज धूप ने गर्मी को लौटा दिया था, पर जैसे ही आधी रात के करीब फरीदाबाद में बारिश शुरू हुई लोगों को राहत की सांस मिली. सुबह 4 बजकर 15 मिनट से जारी बारिश अभी भी लगातार हो रही है और मौसम फिर से करवट लेने लगा है
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 13 से 15 अगस्त तक फरीदाबाद समेत दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. इस बीच तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा, जो अभी 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच था, वो धीरे-धीरे गिरकर 31 डिग्री तक आ जाएगा. 16 अगस्त से मौसम फिर से साफ हो जाएगा, लेकिन बादल अभी भी आसमान पर छाए रहेंगे
हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम में 25 से 50 प्रतिशत इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वहीं कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी में भी 25 प्रतिशत एरिया में बरसात के आसार हैं. सिरसा और फतेहाबाद में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है
मानसून की चाल अब फिर से तेज हो रही है. हिमालय की तलहटी में बने मानसून के ट्रफ में बदलाव आया है, जो अब हरियाणा की ओर बढ़ रहा है. इसी वजह से पूरे प्रदेश में 15 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. खासतौर पर उत्तर हरियाणा में यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बुधवार को पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात होगी
कृषि विशेषज्ञ डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि बारिश से फसलें हरी-भरी होंगी लेकिन किसानों को कीटों से बचाव के लिए सतर्क रहना होगा. इस मानसून सीजन में अब तक हरियाणा में सामान्य से करीब 15 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. यमुनानगर में सबसे ज्यादा 680.8 मिमी बरसात हुई है जबकि सिरसा, कैथल और जींद में बारिश की मात्रा काफी कम रही है
13 से 15 अगस्त तक मौसम विभाग ने कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल जैसे जिलों में तेज बारिश की संभावना है. बाकी इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. 15 अगस्त को भी कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बरसात होने की संभावना है
फिलहाल फरीदाबाद में सुबह से हो रही बारिश ने गर्मी को थोड़ा कम कर दिया है और मौसम ने अपना रंग फिर से बदल लिया है. ऐसे में लोगों को बारिश का आनंद लेना चाहिए लेकिन जरूरत पड़े तो सावधानी भी बरतनी होगी