
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2023-24 और 2024-25 की बीमा क्लेम राशि का वितरण आज एक साथ पूरे देश के किसानों को किया गया. करीब 35 लाख किसानों के खातों में एक साथ एक बटन के साथ 3900 करोड़ रूपए के करीब हस्तान्तरित किए गए. जिसके बाद किसानों के चेहरे खिल गए. यह राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम राजस्थान के झुंझुनूं जिले में मुख्यालय पर हुआ
इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान सम्मान निधि को लेकर पूर्व में सरकार ने किसानों को वादा किया था कि यह सम्मान निधि राशि छह हजार से बढ़ा कर 12 हजार होगी. हमने 6 हजार से बढ़ा कर 9 हजार कर दी है. जल्द ही इसे 12 हजार रूपए किए जााएगा
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में इस बार राजस्थान ने किसानों से सबसे महंगा गेहूं खरीदा है. ताकि किसानी, किसानों के लिए घाटे का नहीं फायदे का सौदा हो
”किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं होगा”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कह चुके है कि किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं होगा. उसी प्राथमिकता के आधार पर राजस्थान सरकार काम कर रही है. उन्होंने किसानों से कहा कि बीज से लेकर बाजार तक सरकार किसानों के साथ है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों से वैज्ञानिक तकनीक से कृषि करने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि किसान हमारा गौरव, सम्मान है
क्या बोले राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी?
कार्यक्रम में सूबे के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है. जहां पर हमने महज दो महीने में 57 एफआईआर नकली खाद, नकली पेस्टीसाइड बेचने और बनाने वालों के खिलाफ दर्ज करवाई है. खराब बीज को भी हमने पकड़ा है. उन्होंने खुद को प्रो एक्टिव बताते हुए कहा कि उन्होंने और उनके अधिकारियों ने योजना बनाकर कई जिलों में नकली खाद, घटिया बजी, नकली पेस्टिसाइड आदि को पकड़ा है. उन्होंने इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से अपील की कि वे संसद में ऐसा कड़ा कानून बनाए. ताकि कोई भी व्यक्ति किसानों के साथ ठगी और लूट ना कर सके
Prince Philip sends his regards, and the Queen is absolutely amused! Features and options are indicative, but may vary on actual vehicle. If you have any questions or comments make sure to leave them below. These unusual observations could have been outliers if the data were normally distributed.