
आम आदमी पार्टी ने रविवार को हांसी स्थित दिल्ली रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के पास जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आप पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता रहे। पत्रकारों से बातचीत में डॉ. गुप्ता ने हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह कहीं नजर नहीं आते, पूरे राज्य में जंगलराज जैसे हालात हैं। अपराध का बोलबाला है।
गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं बदहाल हैं। सरकारी नौकरियों के पेपर लीक होना आम बात बन चुकी है। आम आदमी पार्टी व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से बनी है और वही बदलाव लाने का काम करेगी। मंच संचालन एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा ने किया।
वहीं, आप पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सोरखी ने कहा कि हांसी क्षेत्र की जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। लगभग 20 हजार एकड़ जमीन जलभराव से प्रभावित है, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। किसानों को खाद तक नहीं मिल रही। उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह विफल रही है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आम आदमी की आवाज बनकर जन अधिकारों की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।
इस मौके पर हांसी से हलकाध्यक्ष रमेश, महिला विंग अध्यक्ष खुशबू शर्मा, फौजी बलजीत सिंह, किसान विंग से जगबीर मलिक, युवा हलका अध्यक्ष सुमेर मलिक, नारनौंद हलकाध्यक्ष मनोज खरब आदि मौजूद रहे।