मध्य प्रदेश में अगले चार दिन तक तेज बारिश के आसार नहींं,बढ़ेगा तापमान,प्रदेश अब तक 28.7 इंच बारिश

मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम नहीं होने की वजह से अगले 4 दिन तक कहीं भी तेज बारिश के आसार नहीं है। जबकि तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है। प्रदेश में अब तक 28.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो कुल बारिश का 77 प्रतिशत है।

मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम नहीं होने की वजह से अगले 4 दिन तक कहीं भी तेज बारिश के आसार नहीं है। जबकि तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है। गुरुवार को 10 से ज्यादा जिलों में दिन का पारा 34 डिग्री के पार पहुंच गया। ऐसा ही दौर शुक्रवार को भी बना रहेगा। कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 28.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो कुल बारिश का 77 प्रतिशत है। 1 से 7 अगस्त के बीच सिर्फ 0.7 इंच पानी ही गिरा। पिछले 24 घंटे में कहीं भी बारिश नहीं हुई।

अगले 4 दिन तक तेज बारिश के आसार नहीं
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, गुरुवार तक देश में एक ट्रफ की एक्टिविटी रही, जो मध्यप्रदेश से काफी दूर है। इस वजह से बारिश का दौर नहीं है। अगले 4 दिन तक तेज बारिश के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी या रिमझिम बारिश जरूर हो सकती है।

आगले सप्ताह तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त के दूसरे सप्ताह में तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो आखिरी तक चलता रहेगा। ऐसे में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो जाएगा। हालांकि, अब तक ग्वालियर समेत 9 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों की तस्वीर बेहतर नहीं है। पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 41% और पश्चिमी हिस्से यानी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 33% बारिश अधिक हुई है।

Related Articles

Back to top button