
बस्ती जिले के विक्रमजोत ब्लॉक के मेढ़या शुक्ला गांव के बच्चों ने वीडियो के जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गांव की सड़क बनवाने की गुहार लगाई है. उत्तर प्रदेश में विकास के तमाम दावों के बीच बस्ती जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. भारी बारिश के बाद गांव की सड़कें इतनी खराब हो गई हैं की स्कूल जाने वाले मासूम बच्चों का रास्ता बेहद मुश्किल हो गया है. इन बच्चों ने कीचड़ से सनी सड़क पर खड़े होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भावुक अपील की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह मामला बस्ती जिले के विक्रमजोत ब्लॉक के मेढ़या शुक्ला गांव का है, जहाँ विकास की हकीकत सड़कों की हालत से साफ पता चलती है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि भारी बारिश के बाद गांव की कच्ची सड़कें पूरी तरह से कीचड़ से भर गई हैं. इन सड़कों पर चलना तो दूर, खड़े होना भी मुश्किल है. और इस परेशानी का सबसे ज्यादा खामियाजा यहाँ के मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है, जिन्हें रोजाना इसी रास्ते से होकर स्कूल जाना पड़ता है.
बच्चों ने सीएम योगी से कही अपनी पीड़ा
एक ऐसा ही मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब कुछ बच्चे स्कूल जाते समय इन कीचड़ भरी सड़कों पर खड़े थे. उनके कपड़े और चप्पल पूरी तरह से खराब हो चुके थे. इसी दौरान, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में एक मासूम बच्चा कह रहा है, “योगी बाबा, हमारे गांव सड़कें बनवा दो. हमें स्कूल जाने में बहुत दिक्कत होती है.” बच्चे की यह मार्मिक अपील सुनकर हर कोई भावुक हो रहा है.
हर बारिश में होती है समस्या, नहीं हुआ समाधान
ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या आज की नहीं है. हर साल बारिश के मौसम में उनकी यही हालत होती है. गांव की मुख्य सड़क कच्ची होने के कारण, थोड़ी सी भी बारिश होने पर यह पूरी तरह से दलदल में तब्दील हो जाती है. बच्चे जब स्कूल जाते हैं, तो उनके जूते और कपड़े खराब हो जाते हैं, कई बार तो वे गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं. स्थानीय प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन आज तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.