
SCO समिट में शामिल होंगे PM मोदी, 2019 के बाद पहली बार जाएंगे चीनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन जाएंगे. पूर्वी लद्दाख के गलवान में 2020 में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई झड़प के बाद पीएम मोदी की यह पहली चीन यात्रा होगी. यह यात्रा भारत और चीन की ओर से द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के प्रयासों के मद्देनजर होगी.