विकास के लिए फंड की कमी नहीं, हर समस्या का होगा समाधान : सीएम रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कालकाजी विधानसभा के डीडीए फ्लैट राजीव गांधी पार्क सामुदायिक केंद्र में जन सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार विकास कार्यों के लिए फंड की कमी नहीं होने देगी। दिल्लीवासियों की सभी समस्याओं का समाधान होगा। सीएम ने कहा कि यह केंद्र स्थानीय लोगों की समस्याओं को तेजी से हल करने में मदद करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली नारी शक्ति का केंद्र बनेगी। उन्होंने कार्यक्रम का उदाहरण दिया जहां मंच पर सांसद बांसुरी स्वराज, विधायक शिखा राय और मुख्यमंत्री के तौर पर वे स्वयं मौजूद रहीं। उन्होंने कालकाजी से विधायक शिखा रॉय की तारीफ करते हुए कहा कि वे 30 साल से जनता की सेवा कर रही हैं। साथ ही, उन्होंने लोगों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके वोट ने भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार को मौका मिला जिससे पिछले 5 माह में दिल्ली की तस्वीर बदलने लगी है। सड़कें, नालियां, सीवेज, जल निकासी और प्रदूषण नियंत्रण जैसे क्षेत्रों में तेजी से काम हो रहा है।

दिल्ली में चौबीस घंटे बाजार खुलेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में अब चौबीस घंटे बाजार खुलेंगे जिससे व्यापारियों को सहूलियत होगी। लाइसेंस के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि एकल विंडो सिस्टम से काम आसान होगा। सीएम ने कहा कि चाहे नाली की सफाई हो, गली की सड़क हो या पानी की निकासी, हम हर छोटे-बड़े काम पूरा करेंगे। दिल्ली के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं, अधिकारियों और जनता से अपील की कि सभी मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करें।

Related Articles

Back to top button