
अमेरिका और वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर से तंज कसते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “अमेरिका को देखो- एक ऐसा देश जो खुद को शक्तिशाली कहता है – जबकि उसका शहर कैलिफोर्निया भी भारी बारिश के कारण बाढ़ में डूब जाता है”
बारिश और उसके बाद आई बाढ़ को लेकर हो रही समस्याओं को दूर करने की जगह दूसरे देशों का हवाला दिया जा रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भारी बारिश के बाद जलमग्न हुए गुरुग्राम को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर का जिक्र कर डाला. उन्होंने गुरुग्राम और कैलिफोर्निया में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि नेचर का सामना करते हुए कोई कुछ नहीं कर सकता
मुख्यमंत्री सैनी की यह टिप्पणी उस समय में आई है जब गुरुग्राम की जलमग्न सड़कों पर तैरते बच्चों की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल है और इस पर लगातार मीम्स बन रहे हैं- जो भारी बारिश के बीच इस मिलेनियम सिटी के बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं को उजागर करती है
राष्ट्रपति ट्रंप पर कसा तंज
सैनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कल शनिवार को कहा, “अमेरिका को देखो- एक ऐसा देश जो खुद को शक्तिशाली कहता है- लेकिन उसका कैलिफोर्निया शहर भी भारी बारिश के कारण बाढ़ में डूब जाता है.” उन्होंने आगे कहा कि नेचर से मुकाबला करना संभव नहीं है, और भारी बारिश से नुकसान होना तय है. सीएम सैनी ने कहा, “सभी को यह समझना होगा कि हम नेचर से मुकाबला नहीं कर सकते. अगर भारी बारिश होती है, तो इससे नुकसान होगा ही”
हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भारी बारिश को देखते हुए “व्यवस्था में सुधार” की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा, “हम इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं. गुरुग्राम एक डेवलपिंग सिटी है, और हम इसे इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुरूप लाने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार शहर की स्थिति सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने दावा करते हुए कहा, “पहले पानी करीब 15-15 दिन तक जमा रहता था, लेकिन अब यह केवल 4 से 4 घंटों तक जमा रहता है”
गुरुवार की बारिश में गुरुग्राम हुआ था जलमग्न
इससे पहले गुरुवार को मूसलाधार बारिश की वजह से गुरुग्राम जलमग्न हो गया, जिससे कई जगह बड़े स्तर पर जलभराव हो गया, और इस वजह से पूरे शहर में लगभग बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. जलभराव से सामान्य जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया क्योंकि कई जगह गाड़ियां फंस गई थीं और यात्रियों को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा
नेशनल हाईवे (एनएच 48) पर नरसिंहपुर में सर्विस लेन पर पानी का लेवल करीब तीन से चार फीट तक बढ़ गया, जबकि सुभाष चौक के पास, कई बच्चे पानी से लबालब सड़कों पर तैरते देखे गए. शहर के पुराने गुरुग्राम-दिल्ली रोड, नरसिंहपुर, राजीव चौक, सेक्टर 56 रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, सोहना रोड, राजीव चौक और कई अन्य इलाकों में लंबे समय तक जलभराव रहा और गाड़ियां वहां फंसी रहीं. यातायात पुलिस को भारी बारिश के बीच भी स्थिति को संभालने का जिम्मा उठाना पड़ा
बारिश की वजह से गुरुग्राम में कई बार सड़कों पर पानी लग जाता है और कई जगहों पर जाम की स्थिति भी बन जाती है. यह समस्या पिछले कई सालों से लगातार चला आ रहा है