
जयपुर में मानसून की बारिश से सड़कों की हालत खस्ता हो गई है, जिससे लाखों लोग परेशान हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। देर शाम उन्होंने जयपुर की सड़कों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनीं।
मानसून की बारिश में इस बार जयपुर की सड़कों का बहुत बुरा हाल हुआ है। शहर के अंदर और बाहरी क्षेत्र की बारिश की वजह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। कई जगह सड़कें जमीन में धंस गई और गहरे चौड़े गड्ढे हो गए। सड़कों की खस्ता हाल से लाखों लोग परेशान हैं। दिन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक ली और प्रदेश के सभी जिलों के हाल जाने। उन्होंने अधिकारियों को हर वक्त अलर्ट रहने के निर्देश दिए। आमजन से भी अपील की कि आपदा की स्थिति में तुरंत बाढ नियंत्रण कक्ष को सूचना दे। शाम के समय मुख्यमंत्री जयपुर का हाल जानने के लिए निकले।
शहरी क्षेत्र का हाल जाना, लोगों से सुनी समस्याएं
देर शाम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर की सड़कों का हाल देखने निकले। उनकी पूरी टीम भी साथ में थी। उनके साथ जेडीसी आनंदी भी फील्ड में आई। रात्रि करीब साढे आठ बजे मुख्यमंत्री मानसरोवर के इस्कॉन रोड पर पहुंचे। लोगों को पता चला कि मुख्यमंत्री आए हैं तो लोग सड़कों पर जमा हो गए। मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी से उतरे और लोगों से उनकी समस्याएं जानी। लोगों की शिकायतें सुनकर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का हल जल्द से जल्द हो।
दिन में कई सड़कों पर जेडीए ने किया वर्क
बुधवार दिन में जयपुर की कई सड़कों पर जेडीए ने मरम्मत का कार्य किया था। इसकी जानकारी जेडीसी आनंदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी। देर शाम को मुख्यमंत्री का सड़कों पर उतरना और इससे ठीक पहले दिन के समय जेडीए द्वारा कई सड़कों पर वर्क किए जाने पर लोगों का कहना है कि क्या मुख्यमंत्री का दौरा औचक नहीं था। ऐसा लगता है कि अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे की पहले से सूचना थी। इसी वजह से दिन में कई सड़कों पर वर्क किया गया।