वसुंधरा राजे के बाद अब CM भजनलाल ने भी की PM मोदी से मुलाकात, राजस्थान में क्या कुछ पक रहा?

दिल्ली में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दौरे के कारण सियासी गलियारों में जमकर हलचल मची हुई हैं। वसुंधरा राजे ने एक दिन पहले पीएम मोदी से करीब 20 मिनट तक मुलाकात की थी। इधर, सीएम भजनलाल ने भी आज मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की हैं। इस मुलाकात को प्रदेश की सियासत को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि सीएम ने प्रदेश के विकास कार्यों और संरचनात्मक फीडबैक समेत विभिन्न विषयों पर पीएम चर्चा कर उन्हें अवगत करवाया हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी से मुलाकात की एक तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।

सीएम ने प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकाते की

इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने भी अपने दिल्ली प्रवास के पहले दिन कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान, शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल और जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से भी मुलाकात की। इन बैठकों में मनरेगा के तहत लंबित राशि, पीएम आवास योजना में 7.46 लाख नए घरों की स्वीकृति, जयपुर मेट्रो फेज-2, ई-बस सेवा, सौर ऊर्जा परियोजनाओं और जल जीवन मिशन जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा की। इस दौरान कृषि मंत्री ने मनरेगा के 4,384 करोड़ जारी करने और अतिरिक्त आवास आवंटन का आश्वासन दिया।

सीएम ने मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर बताया

इधर, भजनलाल ने सोशल मीडिया पर मुलाकात के बाद लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मिलकर राजस्थान के विकास पर चर्चा की। उनके दूरदर्शी नेतृत्व एवं निरंतर सहयोग के लिए राजस्थान की ओर से हृदय से आभार व्यक्त किया। पिछले 11 वर्षों में भारत ने नई ऊंचाइयों को छूते हुए विश्वपटल पर अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्वयं को स्थापित किया है।

उनके कुशल मार्गदर्शन में पिछले डेढ़ वर्ष से राजस्थान निरंतर विकास की सभी बाधाओं को पार करता जा रहा है और नई ऊंचाइयां छू रहा है। हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार राजस्थान को एक आदर्श राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, जहां प्रत्येक किसान, युवा, महिला, गरीब और वंचित वर्ग को न्याय मिल रहा है और वे अपनी पूर्ण क्षमता के साथ सम्मान युक्त जीवन जी रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने आने वाले समय में राजस्थान को और अधिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है, जिसके लिए उनका समस्त राजस्थानवासियों की ओर से कोटिशः आभार!

Related Articles

Back to top button