
गुरुग्राम में पकड़े गए अवैध बांग्लादेशियों को लेकर CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारत की संप्रभुता और संविधान के विरुद्ध कोई भी समझौता न हरियाणा में और न ही देश में स्वीकार्य हैगुरुग्राम पुलिस ने 10 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया है. उनके पास से बांग्लादेशी दस्तावेज़ बरामद हुए हैं. गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क पदाधिकारी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिरासत में लिए गए बांग्लादेशियों को वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, गुरुग्राम में अवैध बांग्लादेशियों के पकड़े जाने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हरियाणा में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है.
सीएम नायब सिंह सैनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”हरियाणा में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए कोई स्थान नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द प्रदेश से बाहर निकाला जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि राष्ट्रीय हितों के खिलाफ भी है.
हरियाणा में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए कोई स्थान नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द प्रदेश से बाहर निकाला जा रहा है।
हमारे लिए देश हित सर्वोपरि- नायब सिंह सैनी
उन्होंने आगे कहा, ”यह अत्यंत निंदनीय है कि एक मुख्यमंत्री तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के चलते इस हद तक गिर जाए कि वह देश की सुरक्षा तक से समझौता करने लगे. भारत की एकता, संप्रभुता और संविधान के विरुद्ध कोई भी समझौता न हरियाणा में स्वीकार्य है और न ही देश में. हमारे लिए देश का हित सर्वोपरि है और हमेशा रहेगा.”
अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए अभियान
बता दें कि अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए चलाये जा रहे एक अभियान के तहत इन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि इन लोगों के पास से कुछ भारतीय और बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किए गए हैं. अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस घरेलू कामगारों, रेहड़ी-पटरी वालों, किरायेदारों और झुग्गी-झोपड़ियों के साथ निर्माण स्थलों पर रहने वाले लोगों की पहचान की जांच कर रही है.