CM नायब सैनी का बड़ा ऐलान, ‘हरियाणा में जल्द ही निकालेगी पुलिस भर्ती’, CET परीक्षा पर क्या बोले?

दाददी जिले में सीएम सैनी ने कहा कि जल्द ही पुलिस भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाएंगे. पुलिस विभाग के अधिकारियों को भर्ती संख्या पूरा करने के आदेश दिए जा चुके हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दादरी जिला के बाढड़ा स्थित गांव झोझू कलां को महाग्राम योजना में शामिल करने के साथ ही बाढड़ा हलके के लिए 68 करोड़ रुपए की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. गांव झोझू कलां में शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सीएम सैनी ने विकास रैली को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने रैली में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा में जल्द ही पुलिस भर्ती निकाली जाएगी और इसके लिए आवेदन मांगे जाएंगे.

अधिकारियों को प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश

सीएम ने कहा कि इसे लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को भर्ती संख्या और अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के आदेश दिए जा चुके हैं. 26 और 27 जुलाई को हरियाणा में होने वाली सीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इस बार विशेष परिवहन सुविधा मिलेगी. खासकर, महिला अभ्यर्थियों के साथ एक परिजन को भी नि:शुल्क परिवहन सुविधा दी जाएगी.

बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास की मांगपत्र पर ऐलान

मुख्यमंत्री सैनी ने बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास द्वारा रखे गए मांगपत्र पर घोषणाएं करते हुए कहा कि झोझू कलां को महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा. बाढड़ा हलके के विभिन्न गांवों में कच्चे रास्तों के लिए 5 करोड़ रुपए और गांव के अन्य विकास के लिए अतिरिक्त 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. बाढड़ा में बिजली सबडिवीजन बनेगा, जिसके कार्यालय पर 3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. बाढड़ा गांव के ऊपर से गुजरने वाले हाईटेंशन तार को हटाने के लिए 3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और नई अनाज मंडी बनाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि बाढड़ा में पब्लिक हेल्थ, फायर ब्रिगेड की स्थापना, झोझू कलां को उपमंडल का दर्जा देने, गांव महाराणा व ढ़ाणी फौगाट में स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड करने, कलियाणा-दादरी रोड को फोरलेन बनाने की फिजिबिलिटी चेक कर इन घोषणाओं को भी पूरा किया जाएगा.

बाढड़ा में 12 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढड़ा में पीडब्ल्यूडी की 40.31 किलोमीटर की 12 सड़कों की 20 करोड़ 43 लाख रुपए से मरम्मत कराई जाएगी और मार्केटिंग बोर्ड की 13.80 किलोमीटर की 5 सड़कों और 11.70 किलोमीटर की तीन सड़कों की मरम्मत में एक करोड़ 19 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा अन्य 21 सड़कें जिनकी लंबाई 63.9 किलोमीटर है, उन्हें भी ठीक कराई जाएगी.

मकड़ानी में ढाई एकड़ में बनेगी झील- मंत्री श्रुति चौधरी

कार्यक्रम में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के गांव मकड़ानी में ढाई एकड़ में 32 करोड़ से झील बनाई जाएगी, जिससे करीब 10 हजार एकड़ में पानी रिचार्ज हो सकेगा. वहीं, बधवाना माइनर के पुनर्निर्माण पर 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे और अन्य सिंचाई परियोजनाओं पर 125 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button