दुकानें जहां हैं, वहीं रहेंगी… दिल्ली के बाजारों को शिफ्ट करने की योजना नहींः CM

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के व्यापारियों की एक बड़ी चिंता और संशय को दूर करते हुए स्पष्ट किया कि दिल्ली के बाजारों को किसी और जगह पर शिफ्ट करने की सरकार की कोई योजना नहीं है। दुकानें जहां है, वहीं रहेंगी। सीएम ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने और उन्हें भयमुक्त तरीके से व्यापार करने की सहूलियत देने के उद्देश्य से ही सरकार ने दिल्ली ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का गठन भी किया है, जो व्यापारियों की सभी समस्याओं को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की
बुधवार को कारोबारियों के एक प्रमुख संगठन भारतीय उद्योग मंडल के प्रतिनिधियों ने दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। व्यापारियों से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि उनकी सरकार दिल्ली के कारोबारी चरित्र को यथावत कायम रखेगी और व्यापारियों को उचित सुविधाएं मुहैया कराएगी। बाजारों को शिफ्ट करने की कोई योजना नहीं
सीएम ने व्यापारियों की चिंता दूर करते हुए स्पष्ट किया कि दिल्ली के बाजारों को किसी और जगह पर शिफ्ट करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली का कारोबार खूब फले-फूले। इससे दिल्ली का रेवेन्यू बढ़ेगा, जो राजधानी के विकास में काम आएगा।

वेयरहाउस और बड़े गोदाम दिल्ली के बाहरी इलाकों में बनाए जाएंगे
मुख्यमंत्री ने बताया कि पुरानी दिल्ली के बाजारों के पुनर्विकास को लेकर सरकार ब्लू प्रिंट तैयार करने में जुट गई है। सरकार चाहती है कि पुरानी दिल्ली की दुकानें, छोटे गोदाम और ऑफिस जहां है वहीं रहें, लेकिन उनके सामान के स्टोरेज के लिए दिल्ली के बाहरी इलाकों में वेयरहाउस और बड़े गोदाम बनाए जाएंगे।

Great place, close to the train station with a direct train to Amsterdam, quiet and cosy place! Brake mounts are often absent from fixed-gear or track bike seat stays. The most common five family names There are in Carmignano Surname There was a total amount of 6 people injuried and 0 people dead.

Related Articles

Back to top button