सीएम कर रहे प्रदेश की मॉनिटरिंग : सावित्री जिंदल

हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने रविवार को जींद में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। अग्रवाल समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सावित्री जिंदल का स्वागत किया गया।

वहीं सफीदों गेट पर कृष्णा कॉलोनी में पहुंची सावित्री जिंदल बंसल परिवार के घर पहुंची और कहा कि जींद उनका अपना है। अपनों के मध्य आकर सदैव उनको खुशी मिलती है।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका परिवार जींद के जुलाना क्षेत्र के लिजवाना से जुड़ा हुआ है। सावित्री जिंदल ने कहा कि उन्होंने शुरू में जब हिसार से चुनाव लड़ा तो वहां हिसार वालों के लिए मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास किया।
यहां सीवरेज व्यवस्था चरमराई हुई थी, उसे ठीक करवाने का प्रयास किया। प्रदेश में बढ़ रहे क्राइम को लेकर सावित्री जिंदल ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी अपराध को नियंत्रण में करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। वह लगातार पूरे प्रदेश की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
जींद में कोई औद्योगिक इकाई या अस्पताल को लेकर किए गए सवाल पर सावित्री जिंदल ने कहा कि अभी तो वह कुछ नहीं कर सकती, अपने बच्चों से इस बारे में बात करेंगी, लेकिन उनका प्रयास है कि हिसार की तरह जींद में भी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हों। इस अवसर पर विनोद बंसल, गौरव बंसल, साहिल बंसल, नरेश ने उनका स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button