
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से देहरादून में उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस दौरान सीएम सैनी ने हरियाणा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं साझा करते हुए चर्चा की। उत्तराखंड के सीएम ने हरियाणा के मुख्यमंत्री का देहरादून पहुंचने पर स्वागत किया।
सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों से लोगों के जीवन स्तर में काफी परिवर्तन आया है। सरकार की इन्हीं नीतियों की बदौलत तीसरी बार नॉन-स्टॉप सरकार बनी है। मुख्यमंत्री सैनी ने देहरादून से भाजपा के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष नरेश बंसल की माता 92 वर्षीय स्वर्गीय परमेश्वरी देवी के निधन पर उनके निवास स्थान देहरादून पहुंचकर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी l उनके साथ हरियाणा से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा भी थे।