
राजस्थान में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आज राज्य के 6 जिलों में स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. संबंधित जिलों के कलेक्टरों द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं. यह कदम छात्रों की सुरक्षा और संभावित जोखिमों को टालने के उद्देश्य से उठाया गया है
बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम की राजस्थान में एंट्री हो गई. इसके असर से राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है. कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के चलते राजस्थान के कई जिलों में आज स्कूली बच्चों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं. इसमें कुछ जिलों में तो 8 वीं तक के बच्चों की आज छुट्टी रहेगी कहीं कुछ जिलों में 12वीं क्लास तक स्कूल बंद रहेंगे. स्कूलों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को भी भारी बारिश के चलते बंद करने का आदेश जारी किया गया है
भारी बारिश के कारण आज 19 जुलाई को राजस्थान के 6 जिलों की स्कूल बंद रहेगी. आज कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, अजमेर में सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. बूंदी में सभी निजी और सरकारी स्कूल के कक्षा 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा राजसमंद कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा ने कुंभलगढ़ और देवगढ़ के स्कूलों में शनिवार को छुट्टी के आदेश दिए. वहीं, झालावाड़ कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित की है. बारां कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से 12वीं क्लास तक के विद्यार्थियों की लिए छुट्टी के आदेश दिए हैं
आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन की छुट्टी
झालावाड़ जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सभी आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे. जिले में वर्तमान में 1533 आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक संचालित होते हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सत्यनारायण नावरिया ने बताया कि जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है. उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है ऐसे में छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अलर्ट के चलते बच्चों के हित में यहां फैसला लिया गया है