
झारखंड के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे ने कहा कि 2029 चुनाव भी बीजेपी की मजबूरी है कि मोदी जी के नेतृत्व में लड़ना पड़ेगा. बीजेपी नेता और झारखंड के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से सासंद निशिकांत दुबे ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है. एएनआई से खास बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने फिर दोहराया है कि अभी 15-20 साल तक मोदी ही नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया कि मोदी के बिना बीजेपी 150 सीट भी नहीं जीत पाएगी. 75 साल पर रिटायरमेंट को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर पूर्व की कांग्रेस सरकार को घेरा.
दिल्ली में जगह खाली नहीं वाले बयान पर क्या बोले?
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिए गए कमेंट पर कि योगी जी अभी उत्तर प्रदेश के सीएम हैं और दिल्ली में अभी जगह खाली नहीं है. इस बयान के संदर्भ पूछे जाने पर निशिकांत दुबे ने कहा, ”मुझे तो अभी 15-20 साल तक मोदी जी ही नजर आ रहे हैं. अगर मोदी जी हमारे नेता नहीं है तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 150 सीट पर नहीं जीतेगी. 2029 चुनाव भी बीजेपी की मजबूरी है कि मोदी जी के नेतृत्व में लड़ना पड़ेगा.”
75 साल पर रिटायर की बात पर क्या बोले निशिकांत?
जब उनसे पूछा गया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं कि 75 साल पर रिटायर होना चाहिए. इस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ”आज मोदी जी को आवश्यकता नहीं है. आज बीजेपी को आवश्यकता है और सहमत हों या असहमत हों, पॉलिटिकल पार्टी पर्सनालिटी कल्ट के आधार पर चलती है.”
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने में देरी पर क्या कहा?
एएनआई के साथ बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने को लेकर भी सवाल किया गया. जब उनसे पूछा गया कि अभी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं चुन पाए हैं, एक साल से बात चल रही है. कभी इनका नाम कभी उनका नाम. क्या आरएसएस कोई और नाम देना चाहता है. इस पर निशिकांत दुबे ने कहा, ”नहीं, नहीं समस्याएं बहुत थीं.”
राज और उद्धव ठाकरे कोई बड़े लाट साहब नहीं- सांसद
पटक-पटक कर मारेंगे वाले बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ”राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे कोई बड़े लाट साहब नहीं हैं. मैं सांसद हूं, कानून अपने हाथ में नहीं लेता लेकिन जब कभी भी ये बाहर जाएंगे तो वहां की पब्लिक इनको वो पटक-पटक कर मारेगी.”
ऑपरेशन ब्लू स्टार पर निशाकांत दुबे ने क्या कहा?
ऑपरेशन ब्लू स्टार पर एक पोस्ट को लेकर भी उनसे सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि आपका एक पोस्ट आया था जिसमें आपने कहा था कि ऑपरेशन ब्लू स्टार ब्रिटिश की मदद से हुआ था, ब्रिटिश सैनिक वहां थे. इस पर निशिकांत दुबे ने कहा, ”जिस वक्त ऑपरेशन ब्लू स्टार हुआ था, उस वक्त ब्रिटेन के डिफेंस के अफसर अमृतसर में मौजूद थे. अपने देश के नागरिकों को मारने के लिए हम विदेशियों का सहारा लेंगे.”
‘बांग्लादेश बनाकर इंदिरा गांधी भूल की’
बीजेपी सांसद ने बांग्लादेश को लेकर पूर्व कांग्रेस सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, ”आज बांग्लादेश बनाकर इंदिरा गांधी ने जो भूल की है, उसका खामियाजा बिहारी कैसे भोग रहा है, ये सबकुछ पता है. अगर हमें बांग्लादेश बनाना ही था तो हिंदू बांग्लादेश अलग बनाना चाहिए था और मुस्लिम बांग्लादेश अलग बनाना चाहिए था.”